ट्रैक्टर की ठोकर से गिट्टी बालू सप्लायर की मौत

थाना क्षेत्र के गुरचुरवा रेलवे गुमटी पर रविवार के मध्य रात्रि विपरीत दिशा से तीव्र रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:57 PM

मझौलिया. थाना क्षेत्र के गुरचुरवा रेलवे गुमटी पर रविवार के मध्य रात्रि विपरीत दिशा से तीव्र रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत वार्ड 10 गुरचुरवा निवासी बच्चा प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र मैनेजर प्रसाद के रूप में किया गया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. इस बीच मृतक की पत्नी रागिनी देवी ने जानबूझकर ठोकर मारकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरे पति और पीछे से दूसरे मोटरसाइकिल से मेरे भतीजा जयप्रकाश कुमार घर से किसी जरूरी काम के लिए मझौलिया बाजार की ओर निकले. रास्ते में रेलवे गुमटी पर मझौलिया की ओर से तीव्र रफ्तार से ट्रैक्टर लेकर आ रहे चालक वीरेंद्र कुशवाहा व ट्रैक्टर मालिक नंदू कुशवाहा ने जानबूझकर विपरीत दिशा में लें जाकर टक्कर मार दिया है. जिसमें मेरे पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए, पीछे से मेरे भतीजा पहुंचा तो दोनों लोग ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. भतीजा ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के परिजन घर छोड़कर फरार हैं. वही बताया जाता है कि दोनों परिवार के बीच वर्ष 2018 से मारपीट का विवाद चला रहा है. इसमें दोनों पक्ष के लोग जेल भी गए थे. घर के पीछे के जमीन को लेकर दोनों पक्षों में मनमुटाव चल रहा है.

मृतक एवं आरोपित के घर पुलिस के नहीं पहुंचने से परिजनों में आक्रोश

परिजनों द्वारा बताया गया कि घटना के 15 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस के घटना स्थल नहीं पहुंची है. इसका लाभ लेकर आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए तथा ट्रैक्टर को छिपा दिए हैं. इससे पुलिस के क्रियाकलाप पर पीड़ितों का असंतोष बढ़ता दिखा. प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.

बालू गिट्टी सप्लायर की मौत से परिवार पर टूटा आफत का पहाड़

मृतक के बहनोई शशि रंजन प्रसाद ने बताया कि मेरा साला गिट्टी बालू का सप्लायर का काम करता है. रामगढ़वा व कुमार बाग में में बजरंग स्टोन सप्लायर्स के नाम से अपना प्रतिष्ठान चला रहे थे. मृतक की एक पुत्री और दो पुत्र हैं. बड़ी पुत्री मानसी कुमारी 12 वर्ष पुत्र सुशांत कुमार 10 वर्ष और एक 10 माह का पुत्र है. पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ गोरखपुर के सहारा स्टेट गंधार ब्लॉक में रहते थे. मानसी व सुशांत सहारा स्टेट एचपी विद्यालय गोरखपुर के नौवी और आठवीं की छात्र हैं. मैनेजर प्रसाद वहां से आते-जाते रहते थे. मृतक की पत्नी रागिनी देवी का रोते-रोते बुरा हाल था. वह बेहोश हो जाती थी. मृतक के भाई एवं परजनों द्वारा सांत्वना दी गई. वह रो रो कर कह रही थी कि मेरा चिराग बुझ गया है. हमारा बाल बच्चा तथा परिवार के के सम्हारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version