14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 जून से 30 सितंबर तक वीटीआर में जंगल सफारी व गंडक में बोटिंग पर लगी रोक

माॅनसून, बाघ एवं अन्य वन्य जीवों के प्रजनन अवधि तथा वन पथों की स्थिति एवं उसकी मरम्मत कराने को लेकर वीटीआर प्रशासन ने 29 जून से जंगल सफारी, साइकिल सफारी एवं बोट सफारी पर रोक लगा दी है. यह रोक 30 सितंबर तक रहेगा.

बेतिया. माॅनसून, बाघ एवं अन्य वन्य जीवों के प्रजनन अवधि तथा वन पथों की स्थिति एवं उसकी मरम्मत कराने को लेकर वीटीआर प्रशासन ने 29 जून से जंगल सफारी, साइकिल सफारी एवं बोट सफारी पर रोक लगा दी है. यह रोक 30 सितंबर तक रहेगा. इस बाबत वीटीआर के क्षेत्र निदेशक डा. नेशामणि के ने आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया है कि यह कार्रवाई विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गई है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की सफारी पर निर्धारित अवधि के लिए रोक लगाई गई है. गंडक नदी में जलस्तर की वृद्धि की संभावना को देखते बोटिंग भी बंद रहेगा. जंगल सफारी पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र: वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष्य क्षेत्र में वाल्मीकिनगर, मंगुराहां एवं गोबर्द्धना में निर्धारित टूरिज्म जोन के माध्यम से किया जा रहा जंगल सफारी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण केंद्र बना हुआ है. इसके अतिरिक्त लालभितिया सनसेंट प्वाइंट, कौलेश्वर झूला, ईको पार्क, गोल घर एवं बोट सफारी भी पर्यटकों को आकर्षित किया है. अगले पर्यटन सत्र में मंगुराहां में नेचर ट्रेल एवं बर्ड ट्रेल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों को यहां लाएगा. इसके अतिरिक्त डिवीजन एक में कई तरह की पर्यटकीय सुविधाओं को विकसित किए जाने की तैयारी की जा रही है. ताकि यह क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा विकसित हो सके. वीटीआर में तेजी से बढ़ रहे पर्यटक: बाघों की संख्या में वृद्धि एवं विभिन्न तरह की पर्यटकीय सुविधाओं को विकसित करने से यहां आने वले पर्यटकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. वर्ष 2014-15 में जहां पर्यटकों की संख्या सशुल्क 3136 एवं नि:शुल्क 27220, कुल 30356 थी. वहीं वर्ष 2023-24 में 322071 पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिवर्ज का भ्रमण किया. इसमें सशुल्क 167521 एवं निशुल्क 154550 रहे एवं वर्ष 2024-25 में एक अप्रैल से 25 जून 24 तक 136976 पर्यटक वीटीआर आए. इसे सशुल्क 41541 एवं निशुल्क 95435 पर्यटक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें