सिकटा. कंगली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के समीप आठ नंबर पुल से पश्चिम घोड़ासहन नहर में गोहठी पकड़ने के दौरान एक बंजारे की मौत नहर में डूबने से हो गई है. घटना मंगलवार शाम की है. डूबकर मरने वाले की पहचान मधुबनी जिला के खुटौना थाना अंतर्गत खुटौना गांव निवासी राजू माली (50) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पहले ग्रामीण गोताखोरों ने शव को खोजने का भरपूर प्रयास किया पर शव नहीं मिला. तब इसकी सूचना कंगली थाना को दी गई. सूचना पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया. पांच सदस्यीय एसडीआरएफ टीम ने मंगलवार की शाम से ही शव को तलाश करने का काम शुरू किया. लेकिन दूसरे दिन शव को भेलाही के समीप बरामद किया गया. थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि शव को बरामद करने के बाद आवश्यक करूवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. इस मामले में यूडी कांड दर्ज किया जाएगा. उधर मृतक का भतीजा मंगल माली ने बताया कि करीब छह महीने से परिवार सहित अन्य लोग गोखुला रेलवे स्टेशन पर डेरा डालकर रह रहे हैं. मृतक की शादी नहीं हुई है. वे मेरे साथ ही रहते थे. चिड़िया व गोहठी पकड़ने के लिए मंगलवार को घूमते हुये यहां पहुंचे थे, जहां नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है