मधुकर मिश्र, बेतियाप्रगति यात्रा में पहुंचें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर को एक फोरलेन का तोहफा देने की विधिवत घोषणा की. गांव भ्रमण कार्यक्रम से शहर के महाराजा स्टेडियम पहुंचे सीएम ने इस फोरलेन के नक्शे को देखा और पथ निर्माण विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह और डीएम दिनेश कुमार राय से इसकी जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.अधिकारियों ने सीएम को बरवत सेना से लेकर जीएमसीएच तक बनने वाले इस फोरलेन की विस्तृत जानकारी दी. बता दें कि यह फोरलेन इस शहर की लाइफलाइन होगी. नया फोरलेन सीधे पटना से कनेक्ट होगा और शहर को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी. खासकर मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगा. वहीं जीएमसीएच का पटना एम्स से जुड़ाव होगा. शहर के व्यवस्तम सड़कों से होकर अस्पताल जाने से छुटकारा मिलने वाली है. मरीजों को अस्पताल के पूर्वी हिस्से से प्रवेश की सुविधा मिलेगी. वें फोर लेन सड़क से यहां आ जा सकेंगे. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) से बेतिया अरेराज रोड के बरवत सेना तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव पर पूर्व में ही प्रशासनिक स्वीकृति सरकार से मिल चुकी है.
नंदनगढ़ आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगी बेहतर सड़क
बेतिया-पटना फोरलेन निर्माण में भी तेजी आ गयी है. तीन चरणों में बनने वाले इस सड़क में दो चरण का कार्य तेजी से चल रहा है. तीसरे चरण में अरेराज से बेतिया यानि 41.8 किमी लंबाई वाले इस सड़क निर्माण पर कुल 1850 करोड़ रुपये खर्च किये जाने है. इसके लिए अभी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देश विदेश से नंदनगढ़ का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर सड़क की सुविधा मिलेगी. इसके लिए लौरिया से नंदनगढ़ जाने के लिए 19.339 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. यह सड़क 2.73 किलोमीटर लंबी होगी और 5.5 मीटर चौड़ी होगी. सड़क का निर्माण लौरिया-बगहा मुख्य सड़क से नंदनगढ़ तक होगा.51 करोड़ से बनेगा बगहा में बाइपास
पथ निर्माण विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह ने सीएम को जानकारी दी कि 51 करोड़ की लागत से बगहा सिंधाव हरनाटांड़ बाइपास रोड बनेगा. इस बाइपास की लंबाई 10.500 किमी होगी. जबकि चौड़ाई सात मीटर होगी. यह रोड रामपुर बगहा एनएच 727 से प्रारंभ होकर रमनी बेलास एमडीआर पथ बगहा सिधांव हरनाटांड़ पथ के 2 रे किमी और नरवल-बरबल एमडीआर पथ बगहा सेमरा पथ के 5वें किमी होते हुए बगहा रेलवे स्टेशन चौक के समीप 727 तक बनेगा. इससे बगहा शहर में यातायात के लिए सुगम एवं वैकल्पिक मार्ग होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है