19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बावड़ नदी पुल जर्जर, ग्रामीणों का प्रदर्शन

प्रखंड के मुरली गांव अवस्थित बावड़ नदी पर लंबे समय से बना पुल जर्जर हो गया है.

नरकटियागंज . प्रखंड के मुरली गांव अवस्थित बावड़ नदी पर लंबे समय से बना पुल जर्जर हो गया है. पुल के पायो में दरार पड़ने के कारण पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इसको लेकर रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे हुए और प्रशासन द्वारा अनदेखी किये जाने के विरूद्ध प्रदर्शन किया. ग्रामीण अरविंद यादव, चंदा बीन, अभय कुमार, धीरज कुमार, हरिवंश कुमार, नारायण निषाद, प्रदीप कुमार, हैप्पी राज, नागेन्द्र प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुल को जन उपयोगी बताते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुल की हालत खराब हो चली है. कई बार विभाग को लिखा गया. स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी शिकायत की गयी, लेकिन पुल निर्माण कार्य नहीं हो सका. जबकि उक्त पुल से बगहा पुलिस जिला के रामनगर, देवराज, बगही, बसवरिया, मंगुराहा, आदि दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन नरकटियागंज होता है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मार्ग से ही गन्ना के सीजन में किसान नरकटियागंज और रामनगर चीनी मिलों में गन्ने की आपूर्ति करते हैं. लेकिन पुल की स्थिति ये है कि अगर लगातार बरसात हो गयी तो यह कभी भी गिर जाएगा. ग्रामीणों ने वाल्मीकिनगर सासंद सुनील कुमार को भी पत्र लिखकर पुल निर्माण कराये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें