कॉलेज के विकास को लेकर सजग रहें शिक्षक, होगी हर संभव मदद : कुलपति

टीपी वर्मा महाविद्यालय के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा, किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:12 PM
an image

नरकटियागंज. टीपी वर्मा महाविद्यालय के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा, किया जाएगा. काॅलेज के विकास को लेकर सजग रहने की जरूरत है. हरेक कार्य ईमानदारी पूर्वक करें. उक्त बातें बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने कही. वे शुक्रवार को टीपी वर्मा महाविद्यालय में शिक्षकों के विशेष आग्रह पर महाविद्यालय पहुंचे और कॉलेज का निरीक्षण किया. प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र राय ने कुलपति का स्वागत अंगवस्त्र, माला और बुके देकर किया. कुलपति ने कहा कि खेलकूद के विकास के लिए भी पूरा प्रयास होगा. उन्होंने बताया की प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र राय शिक्षा की गुणवत्ता और विकास के प्रति सजग व कटिबद्ध हैं. यह अच्छी बात है. सभी को अपने कार्य ईमानदारी से करने की जरूरत है. कुलपति ने महाविद्यालय के नवनिर्मित रसायन शास्त्र विभाग के प्रयोगशाला को देखा. विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ इंस्पेक्टर डॉ अरविन्द कुमार सिंह का स्वागत डॉ चंद्रभूषण बैठा ने किया. जबकि कॉलेज ऑफ आर्टस इंस्पेक्टर डॉ राजीव कुमार का स्वागत डॉ अनंत झा ने किया. विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ विजय शंकर राय का स्वागत बर्सर विकास मंडल ने किया. मौके पर डॉ चंद्रभूषण बैठा, डॉ दशरथ बैठा, डॉ सच्चिदानंद मंडल, डॉ नम्रता गुप्ता, डॉ अनंत झा, डॉ मंदीप राय, डॉ अब्दुश सलाम, डॉ हरीश कुमार, डॉ संजीव सिन्हा, प्रधान लिपिक मनोज कुमार दूबे , खेल निदेशक सुनील वर्मा, लेखापाल नेसार अहमद, डॉ आविष्कार, डॉ अतुल कुमार, डॉ आलोक रंजन, सहायक प्राध्यापिका दिव्या वर्मा, गजाला अनिस, डॉ शिप्रा शुक्ला, अतुल कुमार, अभय कुमार त्रिपाठी, पियूष वर्मा , राजेश्वर पाठक, सुजीत कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता , संजय कुमार चौधरी, अशोक कुमार वर्मा, प्रियंका कुमारी, अभिजीत आनंद, नुपुर, रानी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version