जंगल से निकले भालू ने किसान पर हमला बोल गंभीर रूप से किया जख्मी

शनिवार को वीटीआर वन क्षेत्र से निकल कर बाहर पहुंचे एक भालू ने उत्पात मचाते हुए सुबह गोबरहिया थाना क्षेत्र के बेतहानी गांव पहुंचकर एक किसान पर हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:59 PM

बगहा. शनिवार को वीटीआर वन क्षेत्र से निकल कर बाहर पहुंचे एक भालू ने उत्पात मचाते हुए सुबह गोबरहिया थाना क्षेत्र के बेतहानी गांव पहुंचकर एक किसान पर हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया. भालू के हमले की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस घटना में जख्मी किसान की पहचान बेतहानी दोन के बेतहानी गांव निवासी गणेश्वर महतो के रूप में हुई है. गौरतलब हो कि गणेश्वर महतो अपने ससुर के साथ गांव के सरेह स्थित खेत में गन्ना काटने के लिए जा रहा था. इसी दौरान अपने शावक के साथ बैठी भालू ने अचानक गणेश्वर महतो पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह उनकी जान बचाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल किसान को इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया. हालांकि परिजनों ने रेफर के बाद हरनाटांड़ के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराना उचित समझा. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि भालू के हमले में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से की अपील

ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से अपील की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. दरअसल वीटीआर में इन दिनों भालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यह भालू जंगल से सटे गन्ने के खेत में गन्ना चूसने के लिए पहुंचते रहते हैं. हालांकि इस दौरान कई दफा मानव और उनके बीच संघर्ष हो जाता है. जिससे लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. फिलहाल इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से सजग व सतर्क रहते हुए अकेले जंगल क्षेत्र के सरेह में जाने से रोक लगा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version