गौनाहा (पचं). सहोदरा थाने के देवाड गांव की एक महिला पर भालू ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसके परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेतिया रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह में चंदन दहित की पत्नी निराशा देवी (32) गांव के बगल में सैनिक रोड पर टहल रही थी. इसी दौरान गन्ने के खेत से निकलकर भालू ने अचानक हमला कर दिया. भालू ने महिला के एक हाथ को तोड़ दिया है. दूसरे हाथ को पूरी तरह से चबा कर खा गया है. महिला के चीखने चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण बचाव के लिए पहुंचे. शोर मचाए तब भालू छोड़कर भागा. महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया. फॉरेस्टर रूप सिंह ने बताया कि जख्मी महिला को एक सप्ताह के अंदर उचित मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है