वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर के रिहायशी क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में वन्यजीवों का विचरण बढ़ने लगा है. मनो विनोद स्थल और पोस्ट ऑफिस क्षेत्र स्टेट बैंक परिसर, ऑडियो-वीडियो सभागार परिसर, जटाशंकर चेक पोस्ट आदि क्षेत्रों में भालू की चहलकदमी से ग्रामीणों में इन दिनों भय का माहौल बनने लगा है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह स्टेट बैंक परिसर के नजदीक दो भालू (सोनू व मोनू) की जोड़ी एक साथ विचरण करते देख अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू वन क्षेत्र के अंदर भाग गए. बीते एक सप्ताह से इस क्षेत्र में भालू की चहलकदमी बढ़ गयी है. गोल चौक से लौट रहे ग्रामीणों की मानें तो उनका सामना व्यस्क भालुओं से हो गया. वे लोग किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल रहे. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि हाल के दिनों में वन्यजीवों की चहलकदमी रिहायशी इलाके में देखी जा रही है. ग्रामीणों से अपील है कि सजग व सतर्क रहें. रिहायशी क्षेत्र वन क्षेत्र से सटे हुए हैं. इस कारण इन दिनों किसी न किसी क्षेत्र में कभी भालू तो कभी तेंदुआ तो कभी जहरीले सांप निकलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है.
BREAKING NEWS
रिहायशी क्षेत्रों में भालू की चहलकदमी से दहशत का माहौल
वाल्मीकिनगर के रिहायशी क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में वन्यजीवों का विचरण बढ़ने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement