वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण मनुष्य सहित जीव जंतु भी परेशान है. मनुष्य सहित जीव जंतु भी गर्मी से बचने के लिए ठंडे जगहों की तलाश में इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं. इसी क्रम में वन क्षेत्र से निकलकर एक भालू शनिवार की शाम तकरीबन चार बजे उपरी शिविर 3 नंबर पहाड़ मुख्य मार्ग में इको पार्क के मार्ग में विचरण करते नजर आया. जिसे देख लोगों में भय व्याप्त हो गया. मौके पर मौजूद भारतीय तथा नेपाली पर्यटकों ने बताया कि इतने नजदीक से भालू को देखना अद्भुत है. किंतु भालू को अचानक देख कर हड़कंप मच गया. हो हल्ला करने के बाद भालू जंगल की ओर निकल गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान से पूछे जाने पर बताया कि वन क्षेत्र से रिहायसी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव भटक कर कभी कभार चले आते हैं. किसी भी वन्य जीवों को देख तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दे. इसके साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ ना करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है