बैरिया. थाना क्षेत्र के संत घाट में सोमवार की रात्रि में संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान हाट सरैया निवासी जवाहर साह का 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम एवं पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. हालांकि अभी तक मौत की कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. इधर, मृतक सुनील का भाई विजय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में किराएदार से घर का किराया मांगने को लेकर सुनील से नोकझोंक हुई थी. किराएदार सोमवार को ही मकान को छोड़कर कहीं दूसरे जगह चले गए थे. वे तीन बजे के करीब में उसके भाई से मारपीट किए तथा बुरी तरह पीटकर वहां से चले गए. बगल के पड़ोसी ने फ़ोन पर इसकी जानकारी उसके पिताजी को दी. जब वे लोग वहां गए तो उसके भाई की मृत्यु हो चुकी थी. सुनील फ्रिज कूलर एसी रिपेयरिंग का काम करता था. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया एवं आगे की कार्यवाही में जुटी. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हुई है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के बाद प्राथमिक की दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी. किराये को लेकर हुई थी नोंकझोंक सुनील की मौत का क्या कारण है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. घरवालों का कहना है कि कालीबाग का एक लड़का जो प्रेम विवाह किया था वह अपनी पत्नी के साथ सुनील के घर में किराए लेकर रह रहा था. एक माह बीत जाने के बाद वह घर का किराया नहीं दे रहा था. किराया मांगने के क्रम में उन लोगो से नोक – झोंक हुई थी और वह मकान खाली कर चले गए थे. उनका संदेह है कि इसी बात को लेकर वह लड़का ग्रुप बनाकर कुछ लड़कों के साथ आया तथा सुनील के साथ मारपीट की जिसमें उसकी मृत्यु हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है