Bettiah Accident News: बेतिया में बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंद दिया है. जिससे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अरेराज मुख्य सड़क स्थित हवाई अड्डे की पास की बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान ब्रवत परसाईन वार्ड नंबर 27 के रहने वाले 25 वर्षीय रूपेश कुमार के रूप में की गई है. पिता चंद्रिका प्रसाद चावल की दुकान चलाते हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में तेज रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत…
अज्ञात ट्रक के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस करेगी कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ एफआईआर कर कार्रवाई करेगी. परिजनों को उचित मुआवजा देने का भी प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना में गंगा में डूबे BPSC शिक्षक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस
रूपेश दुकान से आ रहा था घर, ट्रक ने रौंदा
मृतक के परिजनों का कहना है कि रूपेश शुक्रवार की देर रात हवाई अड्डा स्थित अपने चावल की दुकान से बाइक से घर आ रहा था. तभी दिशा से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया और मौके से चालक फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन ने आनन फानन में उसे जीएससीएच में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
UN को उम्मीद, पीएम मोदी का दौरा रोकेगा Ukraine-Russia War !