बेतिया सीओ पर लापरवाही को लेकर गिरेगी गाज
बेतिया के अंचल अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई समेत अर्थदंड की गाज गिरने वाली है.
बेतिया. बेतिया के अंचल अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई समेत अर्थदंड की गाज गिरने वाली है. इसके लिए जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी सह एडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने डीएम दिनेश कुमार राय को पत्र भेज कार्रवाई की अनुशंसा की है. जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने कहा है कि नगर के गुलाब बाग के जयप्रकाश गुप्ता ने जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में परिवाद दायर कर कहा कि बेतिया राज की बकास्त भूमि को धोखाधड़ी कर फुलवारी की जमीन रजिस्ट्री कराकर बांध तथा नगरपालिका की नाली को अतिक्रमित कर पक्का मकान बना लिया गया. चूंकि यह मामला राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित है, जिसके लिए इस क्षेत्र के लोक प्राधिकार के रूप में अंचलाधिकारी बेतिया नामित हैं. अतः उन्हें निवारण केंद्र से सम्मान भेज सुनवाई के रोज उपस्थिति और प्रतिवेदन के लिए आदेश दिया गया. लेकिन लगातार सम्मन भेजने पर भी चार तिथियों पर वे ना तो खुद आए और ना ही अपने प्रतिनिधि से प्रतिवेदन ही भेज अपना पक्ष रखा. अंतिम तारीख को सीओ ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से प्रतिवेदन भेजा, लेकिन उसमें भी सुनवाई की तिथियों पर अनुपस्थिति के संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. परिवादी के आवेदन पर भी सीओ द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन पर भी कार्रवाई नहीं की गई. जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने लिखा है कि अंचल अधिकारी इसके पूर्व भी शिकायत निवारण केंद्र से भेजे सम्मन की अनदेखी कर सुनवाई में उपस्थित नहीं होते, जो इनकी लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और लोक शिकायत निवारण अधिनियम को बाधित करने की मंशा दर्शाता है. इसलिए जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी सह एडीएम ने डीएम और प्रशासनिक सुधार मिशन के निदेशक को पत्र भेज अर्थदंड, शास्ति और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है