Bettiah Hospital Woman Arrested: बेतिया के GMCH (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) में एक महिला के हंगामे का वीडियो वायरल हो गया है. महिला ने अस्पतालकर्मियों पर चिल्लाना शुरू किया और फिर जय भोलेनाथ, जय श्रीराम और जय माता भवानी के नारे लगाने लगी. अस्पतालकर्मी और पुलिसकर्मी महिला को शांत करने के प्रयास में थे, लेकिन महिला कूद-कूदकर बेड से उतरने की कोशिश कर रही थी.
आखिरकार पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया, और जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को महिला के पास से 20 ग्राम चरस बरामद हुआ. बताया जाता है कि महिला ने यह मादक पदार्थ अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था.
महिला के पास बरामद हुआ चरस
गिरफ्तार महिला की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज पिपरा चौक निवासी अनिता देवी (30) के रूप में हुई है. बेतिया के सदर SDPO-1 विवेक दीप ने बताया कि अनिता देवी पहले शहर के उतरवारी पोखर में कूद गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. होश में आने के बाद महिला ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. महिला के प्राइवेट पार्ट से मादक पदार्थ का एक पुड़िया गिरा, जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़े: तेज रफ्तार पिकअप ने ली युवक की जान, अग्निवीर जवान घायल, आक्रोशित लोगों का सड़क जाम
महिला ने कबूल किया जुर्म, कड़ी पूछताछ में खुलासा
पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसे चरस कालीबाग थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी रोशन जौन ने दिया था. पुलिस ने रोशन जौन को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों को जेल भेज दिया. इस घटना ने अस्पताल में सुरक्षा और मादक पदार्थों के प्रवेश पर सवाल उठाए हैं, जिससे प्रशासन को और कड़ी निगरानी की आवश्यकता महसूस हो रही है.