18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट इंटरनेशनल स्टूडेंट बने बेतिया के राघव

व्यवसायी उत्तम मोटानी और प्रीति मोटानी के पुत्र राघव मोटानी को ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट इंटरनेशनल स्टूडेंट के रूप में चुना गया है.

बेतिया. नगर के व्यवसायी उत्तम मोटानी और प्रीति मोटानी के पुत्र राघव मोटानी को ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट इंटरनेशनल स्टूडेंट के रूप में चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में विदेश से आकर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का वे नेतृत्व करेंगे. राघव मोटानी ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स सिडनी में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर्स कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है. माता प्रीति मोटानी और पिता उत्तम मोटानी के साथ दादी कैलाशी देवी मोटानी ने आह्लादित होते हुए बताया कि हमारा राघव पढ़ने में शुरू से ही काफी मेधावी रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ नेतृत्व की भावना और सामाजिक कार्य करने में उसकी रुचि के कारण सिडनी में उसे यूथ आइकॉन से लेकर विभिन्न अखबारों में उसके अनेक आलेख प्रकाशित हुए और होते रहते हैं. राघव ने बताया है कि वह 25 हजार से भी ज्यादा विदेशी विद्यार्थियों के बीच में से उसका चयन किया गया है. भारत से चयन होने वाला यह प्रथम छात्र है, जो ऑस्ट्रेलिया के कॉलेज में जाकर तमाम विदेशी छात्रों का प्रतिनिधित्व करेगा. उन्होंने कहा कि प्रथम भारतीय बच्चा है जिसका चुनाव इंटरनेशनल स्टूडेंट के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी उसकी चर्चा होने की बात बताई गई है. वही मोटानी दंपति ने बताया कि राघव की प्राथमिक शिक्षा महाराष्ट्र के पंचगनी के विद्यालय से हुई. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के संत जोसेफ कॉलेज से इन्होंने प्रथम श्रेणी में भी अपने कॉलेज में अव्वल रहते हुए बीबीए किया है. उसके बाद उसको मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया है. मोटानी दंपति ने बताया कि उनके इकलौते पुत्र राघव की एकमात्र बहन अनुष्का मोटानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए ही कैंपस सलेक्शन के आधार पर पार्ट टाइम जॉब भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें