Bihar News: बेतिया में बिचौलियों के माध्यम से अवैध वसूली करने के मामले में परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक (MVI) अनूप कुमार सिंह पर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने इस प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुए उनके खिलाफ राज्य के परिवहन सचिव से कार्रवाई की सिफारिश की है. इसके साथ ही, अनूप कुमार सिंह का यूजर आईडी तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है.
बिचौलियों के जरिये अवैध वसूली का मामला
परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए डीएम ने एमवीआई अनूप कुमार सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. जांच में सामने आया कि वह बिचौलियों के माध्यम से अवैध तरीके से वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे. इस घोटाले में पकड़े गए दो बिचौलियों समेत एमवीआई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएम ने परिवहन सचिव को पत्र भेजकर इस मामले में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की है.
MVI का यूजर आईडी सीज, फिटनेस प्रमाण पत्र अवैध
डीएम ने जानकारी दी कि एमवीआई का यूजर आईडी सीज कर दिया गया है, जिससे उनके द्वारा किसी भी वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सकेगा. यदि उनके आईडी से कोई प्रमाण पत्र जारी होता है, तो उसे अवैध माना जाएगा. इसके अलावा, डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि जिले में किसी भी कार्यालय में बिचौलियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कार्यस्थल से गैरहाजिरी बनी संदेह का विषय
गुरुवार को आईटीआई फील्ड में फिटनेस जांच के दौरान एमवीआई अनूप कुमार सिंह की गैरमौजूदगी भी शक के घेरे में है. चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक संचालित होने के बावजूद उन्होंने स्थानीय आईटीआई परिसर में अवैध रूप से फिटनेस जांच की प्रक्रिया चलाई, जिससे उनकी भूमिका और अधिक संदिग्ध हो गई है.
जिले से तबादले की सिफारिश, नए अधिकारियों को जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने परिवहन सचिव से आग्रह किया है कि अनूप कुमार सिंह का तत्काल इस जिले से स्थानांतरण कर दिया जाए और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए. डीएम ने उनकी जगह दो अन्य मोटरयान निरीक्षकों, संतोष कुमार दास और पूजा कुमारी, को कार्यभार सौंपने की अनुशंसा की है.
ये भी पढ़े: फरार आरोपी मोनू की संपत्ति कुर्की की तैयारी, दूसरा आरोपी सोनू गिरफ्तार
फिटनेस कार्य प्रभावित, वाहन मालिकों की बढ़ी परेशानी
एमवीआई के निलंबन के बाद जिला परिवहन कार्यालय में वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया ठप हो गई है. कार्यालय सूत्रों के अनुसार, एमवीआई का यूजर आईडी सीज होने के कारण 150 से अधिक वाहनों का फिटनेस कार्य लंबित पड़ा है, जिससे वाहन मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन जल्द ही इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने की योजना बना रहा है.