15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah News: देवर ने भाभी की फरसे से काट कर की हत्या, एक साल पहले भी हुआ था विवाद

Bettiah News: एक इंजीनियर ने अपनी चचेरी भाभी की फरसे से काटकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। इंजीनियर सनकी मिजाज का बताया जा रहा है।

Bettiah News: बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक देवर ने भाभी की फरसे से हमला कर हत्या कर दी। बेतिया के सिरिसिया में सोमवार की सुबह कहासुनी में सहलोदा खातून को उसके चचेरे देवर मुनीर अहमद ने फरसा से काटकर मार डाला. घटना सिरिसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड संख्या-1 की है. थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने बताया कि आरोपित मुनीर अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया गया है. महिला के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मुनीर अहमद विद्युत विभाग में कनीय अभियंता (जेई) है. उसकी तैनाती गोपालगंज जिले में है. सहलोदा के पति आलमगीर अंसारी ने मुनीर अहमद के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है.

दोनों के बीच हुई कहासुनी

घटना के बाद पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाया है. सोमवार को सुबह आलमगीर अंसारी की पत्नी सहलोदा खातून अपने दरवाजे पर डलिया बुन रही थी. मुनीर अहमद भी अपने दरवाजा पर खड़ा था. इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपित ने घर से फरसा निकालकर महिला पर हमला कर दिया. फरसा के हमले से महिला जमीन पर गिर पड़ी. आरोपित फरार हो गया. परिजनों ने इसकी सूचना सीरिसिया पुलिस को दी. 

एक साल पूर्व भी हुआ था विवाद 

ग्रामीणों की माने तो आरोपित मुनीर अहमद व सहलोदा के बीच एक साल पूर्व भी बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी. इस मामले में पंचायती हुई थी. हालांकि इसके बाद भी तनातनी चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें