Loading election data...

Bettiah News: मानवता शर्मसार! डॉक्टर ने किया नाबालिग नौकरानी के साथ गंदा काम, गांव से लेकर आया था घर

Bettiah News: जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक डॉक्टर ने नाबालिग नौकरानी के साथ गंदा काम किया है. आरोपी ने घर का काम करवाने के लिए किशोरी को लाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Aniket Kumar | November 24, 2024 8:54 AM
an image

Bettiah News: बिहार के बेतिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले एक डॉक्टर ने नाबालिग किशोरी के साथ गंदा काम किया है. घटना जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मामले की जानकारी पुलिस को हुई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले मे जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी डॉक्टर को जेल भेज दिया गया है. 

क्लिनिक चलाता है आरोपी

बता दें, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉक्टर तीन महीने पहले अपने घर पर बगहा से एक किशोरी को काम कराने के लिए लाया था. आरोपी  अपने घर पर किशोरी से नौकरानी का काम करवाता था. आरोपी की पहचान सिसवनिया शुक्ला टोला गांव निवासी डॉक्टर पिंटू त्रिपाठी के रूप में की गई है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी डॉक्टर बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र में होम्योपैथी का क्लिनिक चलाता है. वहां से किशोरी को काम करवाने के लिए अपने घर लाया था और मौका पाकर उसने यह गंदा काम को अंजाम दिया. 

यह भी पढ़ें: Bagaha Road Accident: सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

थानाध्यक्ष का बयान

मामले को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है. जांच के बाद पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

341 गुल्ली लकड़ी के साथ ट्रक व ठेला जब्त

इधर, बीती रात बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी जारी कर एक ट्रक में अवैध रूप से लदी 333 सेमल, गम्हार व आम प्रजापति की गुल्ली को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लौकरिया थाना क्षेत्र के जरार के समीप एक ट्रक पर अवैध रूप से 327 गुल्ली सेमल, 5 गुल्ली गम्हार तथा एक गुल्ली आम जो कुल 333 गुल्ली लकड़ी लदी हुई है. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर बगहा वन प्रक्षेत्र परिसर लाया गया. वहीं ट्रक के मालिक व लकड़ी किस तस्कर की है इसकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version