Bettiah News: बेतिया में मंगलवार को एक आपसी विवाद में गोलीबारी हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पूरी घटना जिले के शनिचरी थानाक्षेत्र अंतर्गत पकड़ीहार गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
गोलीबारी से बनी भगदड़ की स्थिति
सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शनिचरी थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे हैं और कैंप कर रहे हैं। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। एसडीपीओ ने जानकारी दी कि घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान सिरिसिया थानाक्षेत्र के गांव के रहने वाले दुखी यादव के बेटे मनोज यादव के रूप में हुई है। मनोज के पेट में गोली लगी है। हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मारपीट और गोलीबारी की वजह से शनिचरी चौक पर कुछ समय के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई थी।
पुलिस टीम पर हमला
वहीं बीते सोमवार को नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 1 में सोमवार को जांच करने पहुंची शिकारपुर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. घटना में एसआई मदनलाल समेत तीन जवान व स्थानीय लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के साथ मारपीट और दुर्व्यव्हार की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के साथ थाना की पूरी पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस व अन्य लोगो के साथ मारपीट करने के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में घायल एसआई और जवानों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है.