बिहार के ऐसे प्राचार्य जो दफ्तर में शराब पीकर करवाते हैं मसाज, छात्राओं ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी…

Bettiah News: बिहार के एक नर्सिंग संस्थान से खबर आ रही है जहां के प्राचार्य ना सिर्फ शराब पीते हैं बल्कि वहां के छात्र-छात्राओं से मसाज करने को भी बोलते हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य दफ्तर में हीं शराब पीते हैं और मसाज भी करवाते हैं.

By Abhinandan Pandey | August 22, 2024 3:21 PM

Bettiah News: बिहार के एक नर्सिंग संस्थान से खबर आ रही है जहां के प्राचार्य ना सिर्फ शराब पीते हैं बल्कि वहां के छात्र-छात्राओं से मसाज करने को भी बोलते हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य दफ्तर में हीं शराब पीते हैं और मसाज भी करवाते हैं. छात्राओं ने अब अपनी आपबीती सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्री मंगल पांडेय को बताई है. यह मामला जब से सामने आया है हड़कंप मच गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेतिया में स्थित GNM प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने अपने संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. यहां की छात्राओं का कहना है कि हमलोग शराबी प्राचार्य की वजह से खौफ में रहते हैं. इस शराबी प्रभारी प्राचार्य से निजात पाने के लिए छात्राओं ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें: पुश्तैनी जमीन की मालकिन बनने के लिए पत्नी ने हीं कराई थी लोहा व्यवसायी की हत्या, जानें शूटर से कैसे हुई थी डील…

कार्यालय में हीं पीते हैं शराब और करवाते हैं मसाज

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि GNM प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल कार्यालय में हीं शराब पीते हैं. इसके बाद वो शराब की नशे में मसाज करवाते हैं. छात्राओं का यह भी कहना है कि बेतिया के उच्च अधिकारी द्वारा प्रभारी को दोषी मानते हुए रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है. लेकिन आजतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सिविल सर्जन जांच कर माने हैं दोषी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं

बता दें कि नर्सिंग की छात्राओं द्वारा प्राचार्य की करतूतों की कुछ तस्वीरें दिखाकर विभाग को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद नर्सिंग निदेशक प्रमुख डॉ सुनील कुमार झा ने बेतिया के सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया था. जांच के बाद सिविल सर्जन ने दोषी मानते हुए रिपोर्ट भी भेजी थी. लेकिन अभी तक उसके ऊपर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई.

नीतीश कैबिनेट का फैसला: आम नागरिकों का अब तैयार होगा सोशल रजिस्टर, जानें ये क्या है

Next Article

Exit mobile version