Bettiah News: बकरी ने विकृत बच्चे को दिया जन्म, सिरिंज से पिलाया जा रहा दूध
Bettiah News: जिले में बकरी ने एक अजीब मेमने को जन्म दिया है, जिसका चेहरा चश्मा लगाए बुजुर्ग जैसा दिख रहा है। बकरी खुद अपने मेमने को देख कर घबराई हुई है। फिलहाल मेमना जिंदा है।
Bettiah News: बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां एक बकरी ने अजीबो गरीब बच्चे को जन्म दिया है। बकरी के इस मेमने को देखने के लिए आसपास के गांव से लोगों की भीड़ आ रही है। मेमने का मुंह अलग तरह का है, जिसकी वजह से बकरी भी इसे दूध नहीं पिला रही है। ऐसे में नवजात मेमने को सिरिंज से दूध पिलाया जा रहा है। पूरा मामला बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड नंबर तीन का है।
चश्मा लगाए बुजुर्ग जैसा दिख रहा है मेमना
बकरी के मालिक का नाम चंद्रिका चौधरी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बकरी के बच्चे का मुंह चश्मा लगाए बुजुर्ग जैसा लग रहा है। सोमवार की देर शाम चंद्रिका की बकरी ने एक अजीब मेमने को जन्म दिया, जो घंटों बाद भी जीवित है। डॉक्टर के अनुसार, अमूमन ऐसे विकृत बच्चों की उम्र कम होती है। उतरी पटजीरवा के रहने वाले बकरी के मालिक चंद्रिका चौधरी किसान हैं। उसके पास 5 बकरियां हैं। इस बकरी ने पहली बार मेमने को जन्म दिया है।
हजारों में से एक होता है ऐसा मामला
चंद्रिका ने बताया कि बकरी इस अजीब बच्चे को देखकर खुद घबराई हुई है और इसे अपने पास नहीं आने दे रही। मेमने की हालत बेहद कमजोर हो गई है। पशु के डॉक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि चिकित्सीय भाषा में इसे हेड डिस्पेसिया कहा जाता है।डॉक्टरों के अनुसार, 50 हजार में से 1 ऐसा मामला सामने आता है। ऐसे मामले अधिकतर गाय-भैंस में देखे जाते हैं। बकरियों में यह होना रेयर है। डॉक्टर का मानना है कि यह मेमना अधिक दिनों तक जीवित नहीं रहेगा। ऐसे केस में बच्चे के सिर पर सूजन होती है। इसे हाइड्रो सिफेलिश कहा जाता है।