बेतिया में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने तीसरी के छात्र को बेरहमी से पीटा, शिक्षक की पिटाई से छात्र हुआ बेहोश…

Bettiah News: बिहार के बेतिया से एक खबर आ रही है जहां शिक्षक ने तीसरी क्लास के छात्र को छोटी सी बात पर जानवरों की तरह पिट दिया. जिसके बाद छात्र बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया.

By Abhinandan Pandey | August 23, 2024 3:13 PM
an image

Bettiah News: विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और अध्यापक को गुरु का दर्जा दिया जाता है. घर से बाहर स्कूल में शिक्षक हीं मां बाप सबकुछ होते हैं. बिहार के बेतिया से एक खबर आ रही है जहां शिक्षक ने तीसरी क्लास के छात्र को छोटी सी बात पर जानवरों की तरह पिट दिया. जिसके बाद छात्र बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया.

बता दें कि यह मामला बेतिया जिला के बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है. पंचायत के मध्य विद्यालय के शिक्षक अरफाक आलम द्वारा मासूम बच्चे आशिष की पिटाई कर बेहोश कर दिया गया. ऐसा लग रहा था मानो शिक्षक उस टाइम अपना आपा खो दिया हो.

ये भी पढ़ें: छपरा में अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से दो लोगों की मौत, चार घायल… परिजनों में मचा कोहराम

शिक्षक तब तक पीटता रहा जब तक छात्र बेहोश न हो गया

जानकारी के मुताबिक शिक्षक मासूम को तब तक पीटते रहे जब तक बच्चा बेहोश नहीं हो गया. देर शाम परिजन बच्चे को लेकर पंचायत के मुखिया नवीन कुमार के पास पहुंचे. मुखिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे का इलाज कराया और एक वीडियो जारी कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें: अपनी हीं भतीजी से लव मैरिज कर वीडियो जारी करने वाले बिहार के उप नगर आयुक्त सस्पेंड, अपहरण का भी दर्ज था मामला…

जख्म देखकर ग्रामीणों के उड़े होश

शिक्षक ने मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है. ग्रामीण उस बच्चे की जख्म देखकर आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं. आखिर कोई शिक्षक इस कदर कैसे पिटाई कर सकता है. उसके जख्म को देखतक इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कैसे शिक्षक ने पीटा है. दर्द से कराह रहे बच्चे को राहत दिलाने के लिए पेन किलर का इंजेक्शन दिया गया है.  

इस शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है. पंचायत के लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 कम पड़ गई रूस की सेना, संकट में पुतिन?

Exit mobile version