Bettiah News: नदी के रास्ते शराब की हो रही थी तस्करी, आधी रात पुलिस ने धर दबोचा
Bettiah News: उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते तीन तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में घुस रहे थे। लेकिन, बेतिया पुलिस ने रास्ते में ही उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया। तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bettiah News: बिहार के कई जिलों में इस समय बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। इस प्राकृतिक आपदा से प्रदेश में लाखों लोग त्रस्त हैं। लेकिन, अपराधियों ने इस आपदा को भी अवसर में बदल दिया है। बाढ़ के इस आपदा को तस्करों ने शराब तस्करी का जरिया बना लिया है। बेतिया में पुलिस ने नदी के रास्ते हो रहे शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 3 को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यह तस्करी के जरिए उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते बिहार में शराब लाई जा रही थी।
मिली थी गुप्त सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेतिया पुलिस ने देर रात 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई है। तस्करों ने सिर और पीठ पर शराब लाद रखी थी और कमर भर पानी पार करते हुए इस अपराध को अंजाम दे रहे थे। मामले में एसडीपीओ-टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेतिया के नवलपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से दियारा के रास्ते बिहार में भारी मात्रा में शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार नवलपुर थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार राय की टीम ने तस्करी वाले जगह पर नाकाबंदी की। जिसके बाद भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए।
थानाध्यक्ष का बयान
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से 524 8पीएम टेट्रा पैक और 269 बंटी बबली अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। तस्करों की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव के रहने वाले प्रधान यादव, रूदल यादव और अजय कुमार के रूप में हुई है।