13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah News: शराब तस्करों के खिलाफ चलाया गया सर्च ऑपरेशन, 335 लीटर शराब बरामद

Bettiah News: बेतिया में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 335 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और QRT के साथ मिल कर शराब माफियाओं के खिलाफ इस सर्च अभियान को पूरा किया.

Bettiah News: बेतिया में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर तस्करों के खिलाफ सोमवार को जिले के बैरिया थानाक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 300 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब जब्त किया. वहीं 34.9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने डॉग स्क्वायड और QRT के साथ मिल कर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत दियारा क्षेत्र के लौकरिया, पोखरिया, तंधवा, नंदपुर गांव में छापेमारी की है. जिसमें 335 लीटर शराब बरामद किया गया है. 

तस्कर की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पुलिस मामले में बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी की जाएगी.

सदर एसडीपीओ टू का बयान

सदर एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर पूरे जिले में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ पुलिस तालमेल बनाकर जगह जगह छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को बैरिया थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में अवैध शराब के हॉटस्पॉट पर डॉग स्क्वायड की टीम, QRT और बैरिया थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है.

चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

उधर, बेतिया में अपराध की साजिश रच रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 कारतूस एवं एक चोरी की बाइक बरामद किया गया है. रविवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रमणा मैदान में अवैध हथियार से लैस कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और कार्रवाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें