Loading election data...

Bettiah News: अस्पताल परिसर में शव को नोंच खा रहा था कुत्ता, बेतिया पुलिस के आगे अस्पताल प्रशासन ने दी ये दलील

Bettiah News:  अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि मरीज के बाएं हाथ में पानी चढ़ाने के लिए लगाए जानेवाला निडिल लगा हुआ था. उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.

By Ashish Jha | August 27, 2024 9:19 AM

Bettiah News: बेतिया. शहर स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) परिसर में करीब 25 साल के मरीज का शव मिला है. कुत्तों ने मरीज की गर्दन व सिर के पीछे के हिस्से को नोचकर खा लिया है. सुबह गार्डों ने कुत्तों को भगा कर शव को सुरक्षित किया है. आशंका जतायी जा रही है कि रात में मरीज छत से गिर गया होगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखवा दिया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले पर जो दलील दी है वो आश्चर्यजनक है. अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि जिस मरीज का शव बरामद हुआ है, वो कभी अस्पताल में भर्ती ही नहीं हुआ था.

खून से लथपथ शव का होगा पोस्टमार्टम

पुलिस को दिये बयान में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि रात में मरीज अस्पताल परिसर में बेचैनी की हालत में घूम रहा था. सी ब्लॉक के चौथे तल्ले पर लोगों ने उसे देखा था. वहां से वह नीचे कैजुएल्टी वार्ड की तरफ चला गया. सुबह में जीएमसीएच में तैनात सुरक्षा गार्डों की नजर बी और सी ब्लॉक के बीच गई तो एक शव पर कुत्तों का झुंड मंडरा रहा था. इसके बाद गार्ड ने कुत्तों को वहां से भगाया. कुत्तों के नोचने के कारण शव से खून निकल रहा था. खून से लथपथ शव देख लोगों ने घटना की सूचना चौकी प्रभारी को दी.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

नहीं हो सकी है शव की पहचान

शव मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी के साथ जमादार अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि मरीज के दाहिने हाथ पर बलिस्टर गोंदा हुआ मिला है. बाएं हाथ में पानी चढ़ाने के लिए लगाए जानेवाला निडिल लगा हुआ था. उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं इस मामले में जीएमसीएच के प्रबंधक शहनवाज ने कहा कि अस्पताल के पिछले हिस्से में शव मिला है. वहां अमूमन कोई नहीं जाता है. वह आदमी जीएमसीएच में भर्ती नहीं था. सुबह में गार्डों ने उसे देखा तो कुत्तों को भगाकर शव को सुरक्षित किया.

Next Article

Exit mobile version