Bettiah News: शराब तस्करी के धंधे में युवक की हत्या, खेत में शव बरामद

Bettiah News: बेतिया जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के फुलिया वार्ड संख्या 1 में हरीश शरण तिवारी के खेत में एक शव मिला. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के खालवा खाप टोला निवासी रामचंद्र पटेल के पुत्र बुलेट पटेल के रूप में हुआ है.

By Anshuman Parashar | July 28, 2024 4:07 PM

Bettiah News: बेतिया जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के फुलिया वार्ड संख्या 1 में हरीश शरण तिवारी के खेत में एक शव मिला. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के खालवा खाप टोला निवासी रामचंद्र पटेल के पुत्र बुलेट पटेल के रूप में हुआ है. सुबह-सुबह जब वहां  के स्थानीय लोग अपने खेतों में गए तो बुलेट पटेल  के शव को देखा. जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना में दी.

गोली मारकर हत्या

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी थीं. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि बुलेट को यहां बुला कर गोली मारी गई है. मृतक के गरदन के नीचे गोली लगी है. पुलिस का कहना है की बुलेट पटेल के ऊपर पहले से ही आपराधिक केस है.

ये भी पढ़े: आसानसोल और दानपुर के बीच होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

मृतक के ऊपर पहले से आपराधिक मामला दर्ज है

यूपी से सटे दियारा का क्षेत्र होने के कारण लगातार शराब कारोबारी इस क्षेत्र से शराब का धंधा करते हैं और बड़ी मात्रा में यहा शराब कारोबारी फल फूल रहा है. इसके साथ ही कारोबारी में कई गुट बने हुए हैं.  एक गुट दूसरे गुट को कार्य करने देना नहीं चाहता है. जिसके कारण यह घटना हुई है. एसडीपीओ 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने यह भी बताया कि बुलेट भी शराब का कारोबार करता था. बैरिया थाने में वर्ष 2020 में इसके ऊपर शराब कांड में प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें वह जेल भी गया है. इसका आपराधिक इतिहास भी है जिसका पता पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version