बेतिया में बाइक सवारों का खतरनाक हादसा, एक की मौत, दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा, जानें पूरी घटना

Bettiah Road Accident: बिहार के बेतिया में बगहा प्रखंड के अंतर्गत चखनी और रतवाल मार्ग पर शुक्रवार की शाम तेज गति से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Anshuman Parashar | January 3, 2025 6:58 PM
an image

Bettiah Road Accident: बिहार के बेतिया में बगहा प्रखंड के अंतर्गत चखनी और रतवाल मार्ग पर शुक्रवार की शाम तेज गति से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक बगहा कोर्ट में किसी कार्य से आकर घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ. घनश्याम कुमार ने दोनों का इलाज किया, लेकिन एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय संतोष कुशवाहा के रूप में हुई, जो भीतहा थाना क्षेत्र के हथुअहवा गांव का निवासी था। वहीं, घायल युवक 28 वर्षीय अनिल कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़े: आधी रात SP का सरप्राइज दौरा, ड्यूटी से गायब मिले दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी, हुई ये कार्रवाई

पुलिस की तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बगहा कोर्ट में किसी कार्य से आए थे और घर लौटते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया है. यह हादसा बगहा में शोक का कारण बन गया है, और लोग घायल युवक के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. पुलिस तफ्तीश कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Exit mobile version