Bettiah SP Surprise Inspection: बिहार के बेतिया पुलिस जिला बगहा अंतर्गत विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने और शांति कायम रखने के लिए SP सुशांत कुमार सरोज द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार की रात एसपी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी के जांच में एक दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी ड्यूटी से गायब दिखे. वही SP के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप.
औचक निरीक्षण में तीन पुलिसकर्मी मिले गैरहाजिर
निरीक्षण के दौरान एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद पाए गए. SP के अचानक पहुंचने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बिना किसी पूर्व सूचना के मध्यरात्रि में वायरलेस के माध्यम से चौतरवा थाना के डायल-112 और अन्य पुलिस गतिविधियों की जानकारी ली गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
गैरहाजिर पुलिसकर्मियों पर एसपी की सख्त कार्रवाई
जांच में पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात (प्रभारी उपनिरीक्षक) मनोज प्रसाद और सोशल मीडिया कक्ष में तैनात दो सिपाही, रंजन कुमार व श्रवण कुमार, ड्यूटी से गायब मिले. एसपी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़े: कोर्ट का बड़ा फैसला, ब्रजेश ठाकुर समेत तीन आरोपित बरी
गश्ती लोकेशन का निरीक्षण और कड़ी चेतावनी
एसपी ने देर रात अन्य पुलिस गश्ती लोकेशन का भी निरीक्षण किया. उनकी इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई. एसपी सरोज द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि जिले में अमन-चैन और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जा सके.
यह औचक निरीक्षण जिले में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया. एसपी ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.