Bettiah SP Cycling Campaign: बिहार के बेतिया में बगहा पुलिस जिला अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. SP सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में दिन-रात मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहे. SP ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शनिवार को खुद साइकिल पर सवार होकर NH-727 मुख्य सड़क पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया.
वाहन चालकों को संयमित तरीके से गाड़ी चलाने का सुझाव
इस अभियान के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ मिलकर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी. खासतौर पर बाइक चालकों को कागजात दुरुस्त रखने और हेलमेट का नियमित रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई. अन्य वाहन चालकों को संयमित तरीके से गाड़ी चलाने का सुझाव दिया गया.
अपराध नियंत्रण में पुलिस की कार्रवाई
24 घंटे के भीतर बगहा पुलिस ने विभिन्न थानों के 21 वारंट निष्पादित किए और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 1 लाख 59 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
थानों द्वारा वसूला गया जुर्माना
• यातायात थाना: ₹30,500
• रामनगर: ₹19,000
• बगहा थाना: ₹20,000
• चौतरवा थाना: ₹14,500
• धनहा: ₹12,500
• पटखौली थाना: ₹12,000
• सेमरा थाना: ₹21,000
• लौकरिया थाना: ₹11,000
• गोबरधना थाना: ₹6,500
• भैरोगंज थाना: ₹7,000
• भितहा थाना: ₹2,000
• पिपरासी थाना: ₹1,000
• नदी थाना: ₹2,000
ये भी पढ़े: बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट कंपनियों का धमाल, नई कंपनी से मिलेगा बड़ा रोजगार
SP ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.