बेतियाराज की थीम पर डवलप होगा बेतिया स्टेशन, रक्सौल में दिखेगी काठमांडू की झलक
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने यहां से समृद्ध चंपारण की नींव रखी.
बेतिया . छावनी रेल ओवरब्रिज का उदघाटन करने बेतिया पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने यहां से समृद्ध चंपारण की नींव रखी. कहा कि प्रधानमंत्री देश को समृद्ध भारत बना रहे हैं. इसी कड़ी में समृद्ध चंपारण, समृद्ध बेतिया और विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है. यह केवल शुरूआत है. मोदी सरकार के तीसरे टर्म में हम तीन गुनी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं. जिसका असर अगले पांच वर्षों के दौरान रेलवे के कंपलीट ट्रांसफारमेशन के रूप में दिखेगा. रेल लाइनों का दोहरीकरण, नये ट्रैक, नई गाड़ियां, इसकी उदाहरण बनेगी. इस दौरान स्टेशन परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन में चयनित बेतिया, रक्सौल, सुगौली व मोतिहारी की स्टेशनों का मॉडल प्रस्तुत किया. रेल अधिकारियों की ओर से बताया गया कि बेतिया स्टेशन बेतिया राज महल की थीम पर बनेगी, जबकि रक्सौल में काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की झलक दिेखेगी. मंत्री ने कहा कि विरासत के साथ विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है. स्टेशनों का पुनर्निमाण इसी थीम पर करायी जा रही है. इधर, श्री बैष्णव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भाग्यशाली हैं कि आपको डॉ संजय जायसवाल, सतीश चंद्र दुबे और सुनील कुमार जैसे जनप्रतिनिधि मिले हैं, जो आपके जरूरतों के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं. आज इन्हीं का प्रयास है कि गोरखपुर से भाया नरकटियागंज बेतिया मोतिहारी होते हुए पटना तक एक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत आगामी तीन या चार माह में की जायेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार की बजट में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत व 200 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही एक हजार नये आरओबी का निर्माण भी किया जाना है. पहले जहां पांच या दस आरओबी एक साल में बनते थे वहां आज इस वर्ष हमलोगों ने 1022 आरओबी का निर्माण कराया है. रेलवे की भर्तियों का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी 95 हजार की भर्ती चल रही है. दो साल पहले हमलोगों ने 1.54 लाख युवाओं की भर्ती की है. कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है. श्री बैष्णव ने कहा कि बिहार में रेलवे के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है. 95 हजार 5 सौ 63 करोड़ से रेलवे के विकास का कार्य यहां कराया जा रहा है. बजट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन, कोसी परियोजना आदि के माध्यम से बिहार का बिकास किया जा रहा है. 4553 करोड़ से नरकटियागंज-रक्सौल-दरभंगा के दोहरीकरण का कार्य होना है. पूरे बिहार में रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. दिल्ली में भाजपा को मिली जीत का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में भी हमें आशीर्वाद मिला है और डबल इंजन के साथ बिहार में भी तेजी के साथ विकास कार्य किया जा रहा है. सभा को विधायक विनय बिहारी, विधान पार्षद भीष्म सहनी, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, बीरवल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, संजय पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, रालोमो जिलाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया. मंच पर विधायक भागीरथी देवी, रश्मि वर्मा, प्रमोद सिंहा, पूर्व विधायक राजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने किया. संत माइकेल्स एकेडमी के छात्रों ने रेल मंत्री को ग्रिटिंग्स कार्ड देकर स्वागत किया. ————————– गोरखुप से एमआर स्टेशल ट्रेन से पहुंचें बेतिया मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड में बेतिया के छावनी में पिछले पांच सालों के लंबे संघर्ष के बाद रविवार को छावनी आरओबी का उदघाटन हुआ. नई सरकार में रेलमंत्री बनने के बाद बिहार का पहला दौरा रेलमंत्री अश्विनी बैष्णव ने बेतिया से शुरु किया. इसके पूर्व रेलमंत्री मंत्री एमआर स्पेशल रेलगाड़ी से गोरखपुर से चलकर नरकटियागंज होते हुए बेतिया पहुंचे. यहां उन्होंने बेतिया रेलवे अमृत भारत स्टेशन के उन्नयन कार्य का भी अवलोकन किया और कार्यक्रम स्थलपर पहुंचे. देर शाम वें स्पेशल ट्रेन से पटना के लिए रवाना हुए. ———————- चंपारण में रेलवे का हो रहा निरतंर विकास: सतीश केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि नरकटियागंज से बेतिया आने के क्रम में मैने रेलमंत्री को मांगो की लंबी फेहरिस्त दी है. इसमें नरकटियागंज से अमोलवा तक के आमान परिवर्तन को भिखनाठोरी तक बढ़ाने की भी मांग थी. इसके अलावे कई मांगो का प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की देन है कि चंपारण में रेलवे का निरंतर विकास हो रहा है. उन्होंने नरकटियागंज से रक्सौल, नरकटियागंज से दिल्ली के लिए एवं बगहा से पटना के लिए नई रेलगाड़ी देने की भी मांग की. अलग से बेतिया स्टेशन को मिले 54 करोड़: डॉ संजय पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य है कि केंद्रीय रेल मंत्री ने बेतिया से अपने पहले बिहार दौरे की शुरूआत की है. मेरे मांग पर मंत्री ने बेतिया स्टेशन को 54 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बजट दिया है. जिससे बेतियाराज के थीम पर चल रहे स्टेशन के पुननिर्माण का कार्य के आधारभूत संरचना के विकास में और मदद मिलेगी. इस दौरान सांसद डॉ जायसवाल ने बेतियावासियों के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस देने, रक्सौल से नई दिल्ली के लिए नई रेलगाड़ी देने की मांग की. उन्होंने बानुछापर रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज, सप्तक्रांति एक्सप्रेस का चनपटिया में ठहराव, बापूधाम एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन करने की भी मांग की. ——— हमारी मांगों को सुनते हैं केंद्रीय रेल मंत्री: सुनील वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री हमारी सभी मांगों को सुनते हैं. जो भी मांगे की जाती है, उसे पूरा करते हैं. इस दौरान सांसद ने चंपारण के विकास के लिए नई रेलगाड़ी चलाने की मांग की. सांसद सुनील कुमार ने वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से संबंधित कई मांगों के बारे में मंत्री को बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है