Bettiah Tractor Accident: बेतिया के बगहा में शनिवार सुबह मुख्य मार्ग NH-727 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. रहमान नगर मोहल्ला स्थित छतरौल चौक के पास घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस भीषण दुर्घटना में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना का विवरण
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर राजीव कुमार ने मजदूर युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रतनमाला वार्ड नंबर 35 के भूरा अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र अल्फाज अंसारी के रूप में हुई. वहीं, घायल चालक की पहचान रहमान नगर मोहल्ला निवासी बनारसी यादव के 50 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव के रूप में हुई. घायल चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी गिराने का काम कर रही थी. चंडी स्थान मलपुरवा में मिट्टी गिराकर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज गति से पेट्रोल पंप की ओर ले जा रहा था. रास्ते में घना कोहरा छाए होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई.
पुलिस की कार्रवाई और परिजनों का रुख
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी की. हालांकि, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और लिखित आवेदन देने से भी मना कर दिया. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, रोजाना सैकड़ों लोग हो रहे शिकार, रैबीज टीके के लिए उमड़ रही भीड़
सड़क सुरक्षा के सवाल
यह हादसा तेज रफ्तार और कोहरे के कारण हुआ, जो सड़क पर बढ़ते खतरों को उजागर करता है. कोहरे के दौरान सावधानी और गति पर नियंत्रण आवश्यक है. यह घटना प्रशासन और आम जनता के लिए एक सबक है कि सर्दियों में सड़क सुरक्षा के उपायों को गंभीरता से अपनाया जाए.