राज्य स्तरीय कबड्डी में भोजपुर व कुश्ती में कैमूर बना ओवरऑल चैंपियन
भोजपुर की टीम 40 अंक बटोर कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 के विजेता का ताज अपने नाम कर लिया.
बेतिया . स्थानीय महाराजा व इंडोर स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी व कुश्ती खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. जिला खेल अधिकारी विजय कुमार पंडित बताया कि कबड्डी के फर्स्ट सेमीफाइल में बेगूसराय को हराकर जहानाबाद और सेकंड सेमीफाइनल में भोजपुर ने नवादा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. रविवार को फाइनल मैच भोजपुर बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया. इसमें बेगूसराय टॉस जीतकर भोजपुर को रेड करने के लिए विवश कर दिया. भोजपुर की टीम फाइनल मैच में मध्यांतर के पूर्व बेगूसराय पर हावी रही. एक समय ऐसा आया कि दोनों टीमों का स्कोर दो के अंतराल पर चल रही थी. मध्यांतर के पूर्व भोजपुर का स्कोर 26 जबकि बेगूसराय का स्कोर 19 रही. मध्यांतर की बाद भोजपुर की टीम अपनी रणनीति तय करते हुए शुरू से ही बेगूसराय पर हावी रही . भोजपुर की टीम 40 अंक बटोर कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 के विजेता का ताज अपने नाम कर लिया. जबकि बेगूसराय को 30 अंक पर संतोष कर उपविजेता बनने का इतिहास रचा. प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ,पंकज कश्यप, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरीय उपसमाहर्ता बेवी कुमारी और एस प्रतीक ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल ,ट्रॉफी को संयुक्त रूप से प्रदान किए. बताया गया कि दिसंबर में हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता में यहां से चयनित खिलाड़ी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. कुश्ती में दूसरे स्थान पर रहा भोजपुर, पटना व गोपालगंज को तीसरा स्थान बेतिया . राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार मौजूद रहे. आयु वर्ग अंडर 17 में कैमूर 30 अंक बटोर कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. जबकि इसी आयु वर्ग में भोजपुर 20 अंकों के साथ दूसरे तथा पटना को 17 अंक लेकर तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा. जबकि आयु वर्ग अंडर-19 में कैमूर 18 अंक लेकर प्रथम स्थान तथा दूसरे स्थान पर 13 अंक बटोर कर भोजपुर एवं तीसरे स्थान पर 10 अंक अर्जित कर गोपालगंज को संतोष करना पड़ा. बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रीको रोमन खेल प्रतियोगिता माह नवंबर के तीसरे सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली है. विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के रूप में विनय कुमार सिंह सचिव राज्य कुश्ती संघ पटना, विवेक भारद्वाज, विजय कुमार , अमरनाथ झा, विकास कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, सचिव जिला कुश्ती संघ पश्चिम चंपारण ने अपने कर्तव्य का सफलतापूर्वक निर्वहन किये. मौके पर मंजय प्रसाद, हेमंत कुमार ,मनीष कुमार , रेणु कुमारी, रीना दीक्षित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है