भोजपुरी कला उत्सव का बेतिया में, 14-15 को
बेतिया शहर में भोजपुरी कला उत्सव का आयोजन 14 और 15 सितंबर, 2024 को किया जा रहा है.
बेतिया . संस्कार भारती द्वारा पूरे बिहार में एक साथ विभिन्न भाषाई क्षेत्रों के आधार पर आयोजित किए जा रहे कला उत्सव की श्रृंखला में बेतिया शहर में भोजपुरी कला उत्सव का आयोजन 14 और 15 सितंबर, 2024 को किया जा रहा है. यह उत्सव पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में अवस्थित शुभारंभ उत्सव भवन (बेतिया सरिसवा रोड) में संपन्न होगा. इस उत्सव में पश्चिमी बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी झारखंड, और नेपाल के तराई क्षेत्रों से कुल 500 से अधिक पंजीकृत प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो भोजपुरी भाषी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे. संचालन समिति की बैठक के दौरान उक्त बातें संस्कार भारती बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री वेदप्रकाश ने अपने संबोधन में भोजपुरी कला उत्सव की संचालन समिति के बैठक के दौरान कही. संस्कार भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री डॉ दिवाकर राय ने बताया कि भोजपुरी कला उत्सव भोजपुरी बोलने वाले विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को एक मंच पर लाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है, जो क्षेत्रीय कला और संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा. दो दिवसीय भोजपुरी कला उत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा. समापन समारोह में बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय की गरिमामयी उपस्थिति होगी. इस अवसर पर भोजपुरी क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, कला, विचार, संस्कार, और रहन-सहन को दर्शाने वाले विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. उक्त बातें संस्कार भारती के जिला मीडिया प्रभारी पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा ने साझा की.
अनुसूचित जाति एवं जनजाति तबका से आने वाले कलासाधकों और कलाकारों का किया जायेगा सम्मान
राज्यपाल महोदय द्वारा समाज के हाशिए पर धकेल दिए गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति तबका से आने वाले कलासाधकों और कलाकारों का सम्मान किया जायेगा. इस आयोजन की एक विशेषता यह है कि बाहरी प्रतिनिधियों के रहने की एक विशेष व्यवस्था की गई है,जिससे प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. सभी बाहरी प्रतिनिधि सिंगाछापर गांव के निवासियों के यहां रात्रि विश्राम करेंगे ताकि विभिन्न भोजपुरी क्षेत्र के रीति रिवाजों से सभी प्रतिनिधि अवगत हो सके।साथ ही वे प्रतिनिधि जिस ग्रामवासी के यहां रात्रि विश्राम करेंगे,उनके अहाते में एक फलदार वृक्ष लगाएंगे. उत्सव में भोजपुरी के नामचीन कवि, कवयित्री एवं साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी, जिसे अंतिम रूप देने का कार्य संस्कार भारती की टीम कर रही है. जिसकी रूपरेखा कुछ दिनों में स्पष्ट हो जायेगी. कार्यक्रम में भोजपुरी के सिद्धहस्त कलाकारों जैसे भरत शर्मा व्यास, चंदन तिवारी, अंकिता पंडित,उदय नारायण सिंह,जयकांत सिंह जय,ब्रजभूषण मिश्र, राकेश मिश्र की प्रस्तुतियां होंगी।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में मंचन किया जा चुका भिखारी ठाकुर का प्रसिद्ध नाटक गंगा स्नान की प्रस्तुति आरा से आए कलाकारों की टीम द्वारा किया जायेगा. प्रदर्शनी के लिए प्रशांत सौरभ, साहित्य के लिए जयकांत सिंह जय एवं अखिलेश्वर मिश्र, संगीत के लिए उदय नारायण सिंह एवं डॉ सुरेंद्र कुमार राम, नृत्य के लिए सर्वेश कुमार तिवारी श्रीमुख एवं कुमारी सीमा को संयोजक का दायित्व दिया गया है. संस्कार भारती की संचालन समिति की बैठक कार्यक्रम स्थल शुभारंभ उत्सव भवन में की गई. जिसका संचालन पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा एवम धन्यवाद ई. संदीप कुमार द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के लिए विभिन्न उप समितियों का किया गया गठन
कार्यक्रम के आयोजन के लिए संचालन समिति द्वारा विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है, जिसमें ,व्यवस्था समिति,आयोजन सह स्वागत समिति,भोजन समिति,आवास समिति,पंजीकरण समिति और यातायात समिति प्रमुख रूप से शामिल हैं. कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तय करने में संचालन समिति पिछले एक वर्ष से लगी हुई थी, इस समिति में वेद प्रकाश, उत्तम कुमार मोटानी, डॉ दिवाकर राय, कुंदन कुमार शांडिल्य,जलज कुमार अनुपम, प्रशांत सौरभ, पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, डॉ सुरेंद्र कुमार राम, कुमारी सीमा, सत्यम मिश्र, अनिल कुमार शर्मा शामिल रहे. बैठक में यह सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि आयोजन सह स्वागत समिति और व्यवस्था समिति दो दिवसीय कार्यक्रम का संपूर्ण देखरेख करेगी. आयोजन सह स्वागत समिति में अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण, संरक्षक प्रतीक शर्मा, कोष प्रमुख उत्तम कुमार मोटानी एवं डॉ ऐपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट के नाम प्रमुख हैं. व्यवस्था समिति के लिए सर्व व्यवस्था प्रमुख पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, सह व्यवस्था प्रमुख संदीप कुमार राय को मनोनीत किया गया. विशिष्ट सदस्य के रूप में वार्ड 33 के पार्षद प्रतिनिधि ई संदीप कुमार को नामित किया गया. सदस्य के रूप में प्रकाश कुमार, अनुज राय, मुकेश सिंह, सुमित कुमार आदि नामित किए गए. पंजीकरण सह आवास समिति में रजनीश कुमार, अश्विनी कुमार, अमरेंद्र राय, विवेक दुबे, विभास कुमार, शिवम कुमार, नकुल कुमार, रंजेश ठाकुर, रतन शर्मा, मंजीत कुमार आदि नामित किए गए. भोजन समिति में आदि मुकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, अनूप कुमार, झुन्नू राय, सुधीर कुमार, दीपक कुमार तथा कौशल किशोर नामित किए गए. यातायात समिति में शिवम कुमार, विवेक दुबे, विजय राय नामित किए गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है