बेतिया.आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भोजपुरी की गायिका अनुपमा यादव शनिवार को बेतिया पहुंचीं. यहां उन्हें सीजेएम के कोर्ट से जमानत मिल गई. शनिवार को अनुपमा यादव ने सीजेएम के कोर्ट में आत्मसमर्पण सह जमानत आवेदन दाखिल किया था. आत्मसमर्पण के बाद मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम भारती कुमारी ने उनका जमानत मंजूर कर लिया. अनुपमा यादव के विरुद्ध आरोप था कि वर्ष 2022 के नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में उन्होंने बिना अनुमति का रोड शो निकला और चुनाव प्रचार किया. इस संबंध में आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी मोहित राज ने गरिमा देवी सिकरिया एवं अनुपमा यादव के विरुद्ध स्थानीय नगर थाने में प्रथिमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है