13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 वर्षीय साधु की हत्या से मचा हड़कंप, बगहा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव

Bihar Crime: बिहार के बेतिया में बगहा अनुमंडल के भितहा प्रखंड स्थित श्री राम जानकी मंदिर के 70 वर्षीय साधु फलाहारी दास बाबा की निर्मम हत्या कर दी गई.

Bihar Crime: बिहार के बेतिया में बगहा अनुमंडल के भितहा प्रखंड स्थित श्री राम जानकी मंदिर के 70 वर्षीय साधु फलाहारी दास बाबा की निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अमवा खास टोला कपरधिका स्थित श्री राम मंदिर में घटी. हत्या की वारदात सोमवार की अहले सुबह करीब 3 बजे हुई, जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने साधु को खून से सना हुआ सड़क पर पड़ा पाया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में दुदही सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की पूरी जानकारी

रविवार की रात, फलाहारी दास बाबा ने मंदिर परिसर में कुछ लोगों के साथ खाना खाया और फिर सोने चले गए. सोमवार सुबह जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रास्ते में पहुंची, तो उन्हें साधु सड़क पर खून से सना हुआ पड़ा मिला. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद, जैसे ही गांव के लोग मंदिर पहुंचे और उन्होंने देखा कि पुलिस मंदिर परिसर में जाने से उन्हें रोक रही है. साधु की हत्या की जानकारी पाकर इलाके में हड़कंप मच गया.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस पर गंभीर आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया. उनका कहना था कि पुलिस ने मंदिर के बरामदे में लगे खून के धब्बे और बिस्तर को धो डाला था. इसके अलावा, ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि पुलिस ने घटना की जानकारी तुरंत नहीं दी और जब वे मंदिर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें परिसर में जाने से रोक दिया. इन आरोपों के बाद, ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ये भी पढ़े: 50 लाख की शराब तस्करी का राज हुआ उजागर, मोतिहारी पुलिस ने तस्करों के खेल को किया नाकाम

पूर्व विधायक की प्रतिक्रिया और प्रशासन की भूमिका

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और साक्ष्य मिटाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद, स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारी और CO के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू करने की कोशिश की.

रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें