Bihar Crime: बिहार के बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची FSL की टीम

Bihar Crime: बिहार के बेतिया जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत महिला की पहचान 28 वर्षीय रिजवाना खातून के रूप में की गई है. मौके पर FSL की टीम पहुंचकर जांच कर रही है.

By Abhinandan Pandey | February 7, 2025 11:01 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के बेतिया जिले के बलथर थाना क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत महिला की पहचान 28 वर्षीय रिजवाना खातून के रूप में की गई है. जो सड़किया टोला निवासी मुस्तका गद्दी की पत्नी थीं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर बुलाया गया FSL की टीम

नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: क्या राजनीति में एंट्री मारेंगे शिवदीप लांडे? उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई हलचल…

पुलिस ने क्या कहा?

एसडीपीओ ने बताया है कि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version