बेतिया में खाना बनाने के दौरान लगी आग, 7 घर जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने बुझाया
Bihar Fire News: बेतिया में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. जिससे 7 लोगों का घर जल कर राख हो गया है. वहीं आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिसकी पहचान दिना यादव के रूप में की गई है.
Bihar Fire News: बेतिया में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. जिससे 7 लोगों का घर जल कर राख हो गया है. वहीं आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिसकी पहचान दिना यादव के रूप में की गई है. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. घटना बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र के चौमुखा पंचायत में सेढा टोला गांव की बताई जा रही है.
बता दें कि अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, और घटना की जानकारी योगापट्टी थाना के पुलिस पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
7 ग्रामीणों का घर जलकर खाक
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि आग सबसे पहले दिना यादव के घर में खाना बनाने के दौरान लगी थी. जिसके बाद लालबचन यादव, जगरनाथ यादव, दुर्योधन यादव, आनंद यादव, सुभाष यादव और सुरेंद्र यादव का घर और सारा सामान आग के चपेट में आने से जलकर राख हो गया है.
Also Read: गुरुग्राम में बिहार के तीन मजदूरों की मौत, वाटर टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया 12 लाख लाख से अधिक का हुआ नुकसान
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना द्वारा दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. जिसके बाद लोगों की मदद से घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वही अग्निपीड़ितो ने बताया कि अगलगी की घटना में कपड़ा, राशन बर्तन समेत करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है.
जल्द ही किया जाएगा राहत सामग्री का वितरण
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंचल अधिकारी प्रज्ञा नयनम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर कर्मचारी को भेज कर रिपोर्ट तैयार कर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण जल्द ही किया जाएगा.
ये वीडियो भी देखें