Bihar Lightning News: बेतिया में ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Bihar Lightning News: बिहार के बगहा में गुरुवार की दोपहर लगभग 3. 30 बजे गंडक पार दियारा क्षेत्र में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक पुरुष और एक महिला किसान की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है .

By Anshuman Parashar | September 12, 2024 6:08 PM
an image

Bihar Lightning News: बिहार के बगहा में गुरुवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे गंडक पार दियारा क्षेत्र में ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक पुरुष और एक महिला किसान की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है . बता दे कि मृतकों में बगहा नगर के वार्ड 25 गोडियापट्टी निवासी विनोद चौधरी (44) और वार्ड नंबर 16 आनंद नगर मोहल्ला निवासी कृष्णावती देवी (60) शामिल हैं वही दूसरी ओर घायल महिला सुनैना देवी व माया देवी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है .

चिकित्सक ने क्या बताया

मृत विनोद चौधरी और उनकी पड़ोसी सुनैना देवी खेत में काम करने के लिए गंडक पार दियारा क्षेत्र में गए थे. अचानक तेज गर्जना और बारिश के बीच ठनका गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगो के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में विनोद चौधरी को मृत घोषित कर दिया. वही चिकित्सक डॉ. घनश्याम ने बताया कि सुनैना देवी का इलाज चल रहा है .

दूसरी घटना में भी ठनका गिरने से मौत

वही दूसरी घटना में कृष्णावती देवी अपने पति किशन चौधरी के साथ धान के खेत में काम कर रही थीं। भारी बारिश के वजह अचानक ठनका गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई . आसपास के किसानों की मदद से कृष्णावती देवी के शव को बगहा लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया .

खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

वही मृत कृष्णावती देवी के पति किशन चौधरी ने बताया कि दोनों साथ में खेतों में काम करने के लिए गए थे . इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ बिजली तड़की, एक रौशनी हुआ आवाज इतनी तेज थी कि मैं भी गिर गया . उठा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी .

Also Read: गयाजी जाने वाले तीर्थयात्री ध्यान दें, इन जगहों के लिए देना पड़ेगा इतना किराया

शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया

इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों ब पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच। परिजनो से आवेदन दर्ज कराते हुए दोनो शव का पोस्मार्टम करा परिजनो को सुपुर्द कर दिया. वही पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुटी हुई है. बता दे कि ठनका गिरने से मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, राहुल सिंह, बिंधाचल राम समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे हुए थे .

रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Exit mobile version