Bihar Liquor Ban: बगहा में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 1080 लीटर अंग्रेजी शराब समेत चालक गिरफ्तार

Bihar Liquor Ban: बिहार के बेत्तिया जिला में बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना अंतर्गत गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चौतरवा चौक के समीप एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की.

By Anshuman Parashar | October 17, 2024 3:13 PM

Bihar Liquor Ban: बिहार के बेत्तिया जिला में बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना अंतर्गत गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चौतरवा चौक के समीप एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बगहा की तरफ से आ रही एक पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन नंबर BR06 GF 2195) में शराब लदी हुई है.

पिकअप वैन से 1080 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर बाल्मीकि प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और चौतरवा चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. कुछ देर बाद संदिग्ध पिकअप वैन आते दिखाई दी। वैन की तलाशी लेने पर केले के नीचे छुपाकर रखी गई 1080 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के कामता राजपुर गांव निवासी बृजेश सिंह के रूप में हुई है. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश के छितौनी से लादकर बिहार के लौरिया ले जा रहा था.

ये भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षिकाओं को मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा ऐक्शन

थानाध्यक्ष ने क्या बताया

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि इस शराब की तस्करी सीमावर्ती इलाकों में की जा रही थी और इसे रोकने के लिए भविष्य में भी सघन जांच अभियान चलाया जाएगा.

रिपोर्ट – चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Next Article

Exit mobile version