Bihar Liquor Ban: बिहार के पश्चिम चंपारण में बगहा नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतन माला गंडक नदी घाट से 258 बोतल यानी 60 लीटर 840 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक जप्त किया. वही पुलिस ने मौके से चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है .
बाइक पर कार्टन बरामद
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दीनदयाल नगर रत्नमाला घाट से भरी मात्रा में शराब का खेप गुजरने वाला है पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए पैनी नजर बनाई हुई थी कि इसी दौरान गंडक नदी नाव से उतरकर आ रहे सभी लोगो की तलाशी ली जा रही थी कि बाइक पर कार्टून में रखा सामान की तलाशी ली गई तो कार्टून शराब की बोतल से भरा पड़ा मिला. वही बाइक तस्कर भागने वाले थे कि पुलिस ने धर दबोचा.
बरामद शराब का विवरण
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मौके से 8 पीएम बरांड का 234 बोतल एवं रॉयल स्टैग 750 एमएल का 24 बोतल शराब बरामद कर लिया . गिरफ्तार तस्करों में मोतिहारी जिला के मिसकॉल गांव निवासी सचिन गुप्ता ,पकड़ी बाजार के मंतोष कुमार तुरकौलिया थाना के गुड्डू पासवान एवं चनपटिया थाना के चनपटिया निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: बक्सर में बेटे ने पैसे देकर पिता की करा दी हत्या, 1 लाख 60 हजार देकर बुलाया था शूटर
थानाध्यक्ष ने क्या कहा
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में शराब तस्करों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित करते हुए सभी तस्करों को न्याय हिरासत बगहा भेज दिया गया गौरतलब हो कि सर आप तस्कर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से चोरी छुपे भारी मात्रा में शराब का खेत बिहार ला रहे थे की पुलिस की सक्रियता से शराब के साथ शराब तस्करों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है
रिपोर्ट – चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा