23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Liquor Ban: बेतिया में NH-727 पर पुलिस की छापेमारी, 384 बोतल अंग्रेजी के साथ तस्कर गिरफ्तार

Bihar Liquor Ban: बिहार के बेतिया जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

Bihar Liquor Ban: बिहार के बेतिया जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह छापेमारी नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के पास NH-727 मुख्य सड़क पर की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑटो को रोका और शराब से भरे आठ कार्टून बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

गप सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच की

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को पुलिस गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटो में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए NH-727 मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक ऑटो पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी. पुलिस को शक हुआ और उन्होंने ऑटो का पीछा कर उसे पकड़ लिया. ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें से आठ कार्टून अंग्रेजी शराब, यानी कुल 384 बोतल बरामद हुई.

पुलिस ने ऑटो में सवार तस्कर को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने ऑटो में सवार तस्कर को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के लंगड़ी गांव निवासी सत्येंद्र साह के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए नियमित गश्त और सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं.

शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी

पुलिस ने सत्येंद्र साह को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई बेतिया जिले में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयास का हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें