Bihar: बगहा और यूपी के बीच गंडक नदी पर बनेगा पुल, मोदी सरकार ने बिहार को दिया एक और तोहफा
Bihar: बिहार के बगहा और उत्तर प्रदेश के बेलवनिया के बीच गंडक नदी पर एक पुल बनाया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है.
Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बगहा को सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के बेलवनिया के बीच गंडक नदी पर नया पुल बनाया जाएगा. यह जानकारी वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने दी. सुनील कुमार द्वारा लोकसभा में किये गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुल बनाने की बात कही. सांसद सुनील कुमार ने अपने क्षेत्र के विकास के साथ गंडक नदी पर पुल निर्माण का मुद्दा उठाया. अपने सवाल में सांसद ने मंत्री से यह जानना चाहा कि क्या बगहा और पिपरासी की 55 किलोमीटर की दूरी कम करने के लिए बगहा और जटहा के बीच गंडक नदी पर पुल बनाने की कोई योजना है. इसका वास्तविक लोकेशन क्या है. और इसे उत्तर प्रदेश में एनएच 727 से कहां जोड़ा जाएगा? इसके जल्द निर्माण के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गयी है?
नितिन गडकरी ने जवाब में क्या कहा
सांसद सुनील कुमार के प्रश्न के जवाब में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वाल्मीकिनगर वन्य जीव अभ्यारण्य और टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट सीमा क्षेत्र के समीप एनएच 727 के 95वें किलोमीटर पर एसएसबी कैंप अवसानी के पास से उत्तर प्रदेश सीमा तक नए टू लेन संरेखन के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु एक परामर्शी फर्म को नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार के परामर्श से 19 किलोमीटर संरेखन को पहले ही मंजूरी दी गयी है जिसमें बगहा और बेलवनिया को जोड़ने वाला गंडक नदी पर एक नया पुल शामिल है.
सुनील काफी समय से उठा रहे थे मांग
सांसद सुनील कुमार ने सरकार से अविलम्ब इस पुल और सड़क निर्माण के लिए कार्य को शुरू करने का आग्रह किया. सुनील कुमार ने ही सबसे पहले लोकसभा में बगहा और जटहा के बीच गंडक नदी पर पुल निर्माण की बात उठाई थी. पुल निर्माण के बाद 55 किलोमीटर की दूरी मात्र 8 किलोमीटर में सिमट जाएगी. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. मालूम हो कि गंडक नदी पर पुल को लेकर लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी. सांसद ने सदन में जोरदार तरीके से इस मुद्दे को उठाया जिसके फलस्वरूप अब लोगों की पुल निर्माण की मांग साकार होती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर मंत्री नितिन नबीन का बड़ा ऐलान, बोले- इस दिन होगी शुरुआत