Bihar News: किसानों को खेतों में पुआल जलाते सेटेलाइट ने पकड़ा, अब होगी कार्रवाई

Bihar News: बिहार में खेतों में पुआल जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.  बेतिया जिले के 95 किसानों को खेतों में पुआल जलाते हुए सेटेलाइट के माध्यम से पकड़ा गया है.

By Paritosh Shahi | December 19, 2024 5:47 PM

Bihar News: बिहार में उन किसानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जो खेतों में पुआल जला रहे हैं. सेटेलाइट के माध्यम से बेतिया के बगहा में खेतों में पुआल जलाने के मामले में 95 किसानों पर कार्रवाई की कवायद शुरू की गई है. ये सभी किसान खेतों में पुआल जलाते पकड़े गए हैं. इन किसानों की सूची विभाग को उपलब्ध करा दी गई है. जिला कृषि पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

किसानों के निबंधन को निलंबित किया जाएगा

बेतिया में खेतों में पुआल जलाने वाले किसानों में सबसे ज्यादा मैनाटांड़, बगहा , नरकटियागंज और गौनाहा इलाके के हैं. सभी किसानों को चिन्हित कर कृषि विभाग की ओर से इनके निबंधन को निलंबित किया जाएगा. सभी 95 किसानों को अगले 3 साल तक कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के लाभ से भी वंचित रखा जाएगा. इस मामले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि अक्षांश और देशांतर के आधार पर किसानों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

किस इलाके के कितने किसान धरे गए

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि खेतों में पराली जलाने वाले किसानों में मैनटांड क्षेत्र के 17, गौनाहा क्षेत्र के 8, बगहा-2 क्षेत्र के 15, नरकटियागंज क्षेत्र के 9,मझौलिया क्षेत्र के 6 , बगहा-1 क्षेत्र के 8 किसान समेत कुल 95 किसानों को चिन्हित किया गया है. कृषि विभाग खेतों में पराली नहीं जलाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं.  फिर भी किसान खेतों में पुआल जलाना नहीं छोड़ रहे. कई अल्टीमेटम के बाद अब विभाग पुआल जलाने वाले किसानों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें: विनय कुमार के डीजीपी बनते ही अपराधियों में खौफ, पिछले 24 घंटों में इतने अपराधियों ने किया सरेंडर

Next Article

Exit mobile version