Bihar News: बिहार के बगहा नगर में एक डेंगू मरीज मिलने के साथ नगर परिषद बगहा एक्सन मोड में आ गया है और साथ ही नगर के वार्ड मोहल्ला गलियों में सख्ती के साथ नालों व सड़को में चुना ब्लीचिंग पाउडर के मच्छर रोधक दावा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. उक्त जानकारी देते हुए नप प्रशासन बगहा कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने दी .
ई ओ ने क्या कहा
ई ओ ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा कनीय अभियंता व अधिकारी के नेतृत्व में कर्मियों की टीम गठित कर नगर के वार्ड मोहल्ला में मच्छर रोधक दावा छिड़काव के साथ छोटे बड़े नालों में साफ सफाई के साथ चुना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.
नगरवासियों से अपील किया गया
साथ ही नगरवासियों से अपील किया जा रहा है कि घर व आस पास साफ सफाई बनाए रखे और लोगो को भी सुरक्षा बनाए रखना स्वच्छता बनाए रखने का सुझाव दें. साथ ही किसी प्रकार के कूड़ा कचरा को कूड़े पत्र में डालें ना की यात्रा नाल में फेक. जिससे नाला जाम होने की बार बार समस्या उत्पन्न होती रहती है.
आस पास साफ सफ़ाई की अपील की गयी
गंदा नाले का पानी जाम रहने से यत्र तत्र बहने की समस्या उत्पन्न होती रहती है जिसको लेकर सभी लोगो से अपील किया की आस पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील किया है ताकि नगर के वार्ड मोहल्ला में को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके.
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा