Bihar News: बिहार के इस जिले में AIDS विस्फोट, 3583 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिले में कुल 3583 एचआईवी के पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमें 20 गर्भवती महिला और 30 बच्चे शामिल हैं.

By Anshuman Parashar | September 3, 2024 5:27 PM
an image

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिले में कुल 3583 एचआईवी के पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसमें 20 गर्भवती महिला और 30 बच्चे शामिल हैं. इस मामले की जानकारी मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. 

सरकार सहायता राशि दे रही है

पश्चिम चंपारण के 200 गांव को चिन्हित किया गया है. सहायता राशि के रूप में सरकार मरीजों 1500 नगद तथा दवा भी मुफ्त में दी जा रही है. वहीं मरीजों के बच्चों को 1000 आर्थिक मदद के लिए दी जा रही है. जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि कोई एचआईवी के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाए.

Also Read: पटनावासी 2025 से कर सकेंगे मेट्रो में सफर, जाने कितना काम है बाकी

प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी ने बताया

जीएमसीएच बेतिया के प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी जाहिर हुसैन ने बताया कि जिले में 3583 एचआईवी के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि 3437 मरीज जिंदा है. सरकार के द्वारा कैंपेनिंग लांच किया गया है जिसमें रोकथाम के लिए बातचीत चल रही है. पूर्व से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Exit mobile version