Bihar News: सीएम नीतीश के दौरे से पहले बगहा अस्पताल का निरीक्षण, डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई
Bihar News: CM नीतीश कुमार के दौरे से पहले CS डॉ. विजय कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान करीब आधा दर्जन डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए.
Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 23 दिसंबर को वाल्मीकि नगर दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी विभाग अपने-अपने काम को दुरुस्त करने में जुटे हैं ताकि किसी भी स्तर पर चूक न हो. इसी क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार की देर रात सीएस (CS) डॉ. विजय कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर सीएस ने जताई नाराजगी
CM नीतीश कुमार के दौरे से पहले बगहा में सीएस ने अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल के महिला और पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, माइनर और मेजर ऑपरेशन थिएटर, शौचालय, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई और प्रसव पंजी सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहन जांच की. इस दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें करीब आधा दर्जन डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए. सीएस ने इन डॉक्टरों की हाजिरी काट दी. इस औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
MNCU को फंक्शनल करने की अनुमति
सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. ए.के. तिवारी को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही, उन्होंने नव निर्मित MNCU (मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट) भवन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सीएस ने भवन की व्यवस्था को संतोषजनक पाया और इसे फंक्शनल करने की अनुमति दी. निर्देश के अनुसार, अब प्रसव के बाद सिजेरियन मरीज और उनके बच्चों का इलाज इस भवन में होगा. भविष्य में आवश्यकता के अनुसार इस भवन का उपयोग बच्चों की अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाएगा.
ये भी पढ़े: पटना में फर्जी लोन स्कीम से 4 करोड़ का फ्रॉड, मास्टरमाइंड समेत 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार
CM नीतीश के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज
मीडिया से बातचीत में सीएस ने कहा कि यह निरीक्षण रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है. हालांकि, मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट को कार्यशील बनाने और अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेना भी इसका उद्देश्य रहा. उन्होंने अस्पताल की अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष जताया, लेकिन डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने स्पष्ट किया कि डॉक्टरों की उपस्थिति और कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हैं ताकि व्यवस्था में कोई कमी न रहे.
Also Read: BRABU में निरीक्षण के दौरान कई कर्मी मिले गायब, कुलपति ने पदाधिकारियों को दिया सख्त निर्देश