बगहा में नीलगाय शिकार का वीडियो वायरल, वन विभाग ऐक्शन में, 9 आरोपियों पर मामला दर्ज
Bihar News: बेतिया के बगहा के सिसवनिया गदीयानी टोला में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें असामाजिक तत्व जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे नीलगाय का शिकार कर उसके मांस को आपस में बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Bihar News: बेतिया के बगहा के सिसवनिया गदीयानी टोला में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें असामाजिक तत्व जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे नीलगाय का शिकार कर उसके मांस को आपस में बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के आधार पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और नौ लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की
वायरल वीडियो में नीलगाय के शिकार और मांस के वितरण की पूरी घटना साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और जांच शुरू की. बगहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर गदीयानी टोला के नौ लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनमें बेचू गद्दी, आजाद गद्दी, अजहरुद्दीन गद्दी, युवरान अंसारी, असरुद्दीन गद्दी, रमजान अंसारी, महंत अंसारी, कलालू अंसारी और बाबू साहेब गद्दी शामिल हैं.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में लेखन प्रतियोगिता, छात्रों ने शहर की समस्याओं और पढ़ाई पर साझा की राय
वन विभाग ने शिकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
प्रभारी वनपाल कुंदन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, और अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है. रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना 4 तारीख को वायरल वीडियो के बाद सामने आई थी, और जांच के बाद घटना की सत्यता पाई गई है.