बगहा पुलिस ने रोकी बाइक, जांच में दो हथियार बरामद, दो युवक गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा में भैरोगंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात वाहन जांच अभियान के दौरान नड्डा के पास दो युवकों को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया.

By Anshuman Parashar | December 11, 2024 4:19 PM

Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा में भैरोगंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात वाहन जांच अभियान के दौरान नड्डा के पास दो युवकों को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि SP के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया. जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से दो देशी तमंचे बरामद हुए.

वाहन चेकिंग के दौरान हथियार बरामद

पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से तमंचे और बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के बरियारवा निवासी नवनीत तिवारी और अंशु तिवारी के रूप में हुई है.थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी

इस मामले के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा जा रहा है. पुलिस ने कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version