Bihar News: बगहा SP ने किया पुलिस केंद्र और बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए ये निर्देश

Bihar News: बिहार के बेत्तिया जिला के बगहा पुलिस केंद्र अब सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहेगा .जिसको लेकर पुलिस केंद्र बगहा में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरा का निरीक्षण एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने किया . साथ ही साथ इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया . इसके बाद SP ने नगर के बहुउद्देशीय भवन में बने पुलिस बैरक का भी निरीक्षण किया . इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय भवन में बने पुलिस बैरक में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली .

By Anshuman Parashar | November 5, 2024 6:06 PM

बिहार के बेत्तिया जिला के बगहा पुलिस केंद्र अब सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहेगा .जिसको लेकर पुलिस केंद्र बगहा में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरा का निरीक्षण एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने किया . साथ ही साथ इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया . इसके बाद SP ने नगर के बहुउद्देशीय भवन में बने पुलिस बैरक का भी निरीक्षण किया . इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय भवन में बने पुलिस बैरक में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली .

बगहा SP ने इन छठ घाटों का निरीक्षण किया

पुलिस बैरक में रह पुलिस कर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. साथ ही SP ने महापर्व छठ पूजा को लेकर बगहा शहर के दीन दयाल नगर, शास्त्रीनगर सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. छठ घाटों पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो एवं घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया .

ये भी पढ़े: PHC के वरिष्ठ चिकित्सक बिना सूचना छुट्टी पर, बेतिया DM का सख्त रुख

सभी छठ घाटों पर पुलिस बलों की रहेगी तैनाती

SP ने बताया कि पुलिस जिला के सभी छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा घाटों पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को लेकर सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है . एसपी ने बताया कि छठ पूजा पर नगर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए नगर के सभी चौक चौराहा पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है . ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो और नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे .

Next Article

Exit mobile version