बगहा में गंडक नदी घाट पर बालू के ढेर में मिला युवक का शव, पुलिस पहचान में जुटी
Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की शाम कैलाश नगर नारायणापुर गंडक नदी घाट पर बालू के ढेर में दबा एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की शाम कैलाश नगर नारायणापुर गंडक नदी घाट पर बालू के ढेर में दबा एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने खेतों से लौटते समय शव देखा और तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पटखौली थाना को सूचित किया। थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं.
ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है, ताकि मृतक की पहचान और घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके.